नीयमों को ताख पर रखकर खुल रही दुकानें

0
123

कोरोना के बढ़ते क्रम को देखते हुए सुरेरी बाजार में प्रशासन के नियमानुसार सभी दुकानों को 3 से 4 दिन बंद करने का लगाया गया प्रतिबंध लेकिन दुकानदार सोमारू प्रजापति S/O स्व, जयमूरत प्रजापति जिनकी चाय पान की दुकान है ऐसा लगता जैसे उनको किसी का डर तथा भय नहीं है प्रशासन के मना करने के बावजूद भी इनकी दुकान रोज सुबह 5:00 से 12:00 तक खुल जाती है फिर पुनः 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुल जाती है दुकान को खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों की दर्जनों में भीड़ जमा हो जाती है जैसे इनको कोरोना जैसे महामारी बीमारी का भय तथा डर नहीं है