शाहगंज :पशु तस्कर गिरफ्तार मिला 50 किलो प्रतिबंधित मास, चमड़ा, एवं वध करने के उपकरण

0
74

शाहगंज(जौनपुर) बुधवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस क्षेत्र में भर्मण कर रही थी कि इमरानगंज बाजार के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम बकुची नेवादा में गो तस्करों द्वारा गोवंशीय पशु का वध करके गोमांस की तस्करी की जा रही है।सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल उपनिरीक्षक, चंदन राय, उपनिरीक्षक सितलू राम, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र दुबे, कांस्टेबल रणजीत सिंह, अखिलेश सिंह, अनिल कुमार की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर घेरे बन्दी करके इलियास पुत्र हनीफ एवं शकील पुत्र अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के घर के हाते से 50 किलो गोमांस, दो अदद गाय का खाल, दो अदद ज़िंदा गाय, एवं वध करने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने गाय के खाल और गोमांस को गांव के बाहर गढ्ढा खुदवाकर दफना दिया एवं दोनों गायों को गौशाला शाहगंज के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें