आजमगढ़: तरवाँ भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजीत प्रसाद महापाल ने नारियल तोड़कर हरिश्चंद्र सेवा केंद्र सुलतानपुर तरवा केंद्र का उद्घाटन किया इसके पूर्व उनके पास आदिल भारतीय सेवा प्रमुख का दायित्व था जो नारायण सेवा का कार्य था परंतु वर्तमान में वे गो सेवा प्रमुख है यह नारायणी सेवा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में लोगों का विचार संकुचित हो गया है इसका विस्तार सेवा भाव से ही हो सकता है एक प्रसंग का उल्लेख उनके द्वारा किया गया जिसमें उड़ीसा के एक अनाथ बालक का पालन पोषण किसी ऐसी महिला द्वारा किया जाता है जो कूड़ेदान से प्लास्टिक बटोर कर अपना जीवन यापन करती है अचानक एक दिन एक स्वयंसेवक ने देखा वह उसे पढ़ाने के लिए सेवा केंद्र ले आया वह बालक पढ़ लिखकर एक आईपीएस अधिकारी बना अधिकारी के रूप में उसने यह भी शपथ ली कि वह अपने जीवन में कम से कम एक हजार ऐसे बालक को पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे यह सेवा का भाव है।
सेवा भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रमुख नवल किशोर जी ने बताया कि सेवा भारती के कार्यों ने पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में धर्मांतरण को रोका अन्यथा अब तक वहां हिंदुत्व का नामोनिशान मिट जाता सेवा भारती के द्वारा वहां से बच्चों को लाकर शिक्षा की व्यवस्था की गई इस अवसर पर कई लोगों ने छात्रावास के बच्चों को गोद लेकर उनके वर्ष भर के खर्चे बहन करने का निश्चय किया।
जिसमें आर बी त्रिपाठी पांच भैया अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू दो नीलम सोनकर दो अंशुमान बंका पडरौना पवन यादव तथा भाजपा जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने एक-एक भैया का खर्च वहन करने की घोषणा की इस अवसर पर प्रांत प्रचारक सुभाष कार्यवाहक सुरेश शुक्ला विभाग रूप चालक भगत सिंह विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी सेवा भारती आजमगढ़ अध्यक्ष डा बी एस बरनवाल मंत्री राकेश सिंह उपाध्यक्ष डॉ विजय यादव सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे अध्यक्षता डॉ त्रिपाठी तथा संचालन डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया।