15 अगस्त की 73वीं वर्षगांठ पर विकास खंड शाहगंज सोंधी के अधिकारी व ग्राम प्रधानो ने दी शुभकामनाएं

0
724

जौनपुर : शाहगंज/खेतासराय/जौनपुर जश्न-ए-आज़ादी 15 अगस्त के 73वीं वर्षगांठ पर खंड विकास कार्यालय शाहगंज सोंधी के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित ग्राम प्रधानो ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है। अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने जश्न-ए-आजादी के 73वीं वर्षगांठ पर अपने बधाई संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस 73वीं वर्षगांठ पर हम सभी को स्वच्छता अभियान की तरह जल संचय व पानी बचाने के लिए अभियान के तहत पहल करनी होगी। नये भारत के लिए यह पहल हम सभी को अपने ग्राम सभा, घर व क्षेत्र से ही शुरू करनी होगी। शुभकामना संदेश देने वालों में खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय, एडीओ पंचायत अभय राज यादव, आईएसबी हलिहारी राम, ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा सिंह, ग्राम प्रधान सिधाईं रेनू सिंह, सुनील शर्मा, पूर्व प्रधान पोरई उपेन्द्र मिश्रा, ग्राम प्रधान आर्य नगरी गोरारी आनन्द बरनवाल, एपीओ संजय आजाद ने 73वें स्वतंत्रता  दिवस पर शुभकामनाएं दी है।