नई दिल्ली :देश में एक जून से नॉन एसी ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी. यह जानकारी रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने दी है. उन्होंने कहा कि इन रेलगाड़ियों में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “रेलवे एक जून से समय सारणी के हिसाब से रोजाना 200 गैर वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन करेगा.” उन्होंने कहा कि एक जून से चलने वाली गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑनलाइन तरीके से होगी, हर कोई इस सेवा का लाभ ले सकेगा.
In