चंदवक के दशहरा के शुभ अवसर पर राम लक्ष्मण और सीता जी भरत शत्रुघ्न में भरत मिलाप

0
37

चंदवक( जौनपुर ) के बजार से होते हुए आजमगढ़ रोड वाराणसी रोड चंदवक पुरानी बाजार गाजीपुर रोड से भारत मिलाप का आयोजन जिसमें दूर दूर से हाय हुए मेला दर्शक ने भगवान राम और मैया सीता भरत शत्रुघ्न को पुष्प और दीप का आरती महिलाओं ने किया जिससे पूरा बाजार उत्साहित और रामचंद्र की घोष की जय कारा लगाते हुए आगे बढ़ते गए पूरे मार्केट में भीड़ भाग का दृश्य देखने को मिला दूर-दूर से आए हुए दुकानदारों ने भी जमकर मेले में भगवान राम चंद्र जी का स्वागत किया विनोद दुबे ,मुगले दुबे ,शिशु दुबे ,मुरारी शर्मा ।

रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In