ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा एक व्यक्ति की मौके पर गई जान

0
61

जौनपुर जिला के थाना व कोतवाली शाहगंज नगर में रेलवे स्टेशन के ऊपर हुआ दर्दनाक हादसा एक व्यक्ति की मौके पर गई जान
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आज रवि गौड़ पुत्र सुखदेव कोड 29 वर्ष निवासी कोइरीपुर थाना सर पतहा अपने गांव व परिवार को छोड़ कर के रोजी रोटी के लिए मुंबई जा रहा था रवि अपने निर्धारित समय से शाहगंज स्टेशन पर पहुंच करके गोदान एक्सप्रेस का जो गोरखपुर से चलकर के मुंबई को जाती है इंतजार कर रहा था जब गोदान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे विलंब सहारे स्टेशन पर पहुंची है उसी वक्त रवि सीट के चक्कर में चलती हुई ट्रेन में दौड़ करके ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया जब रवि दौड़ करके प्लेटफार्म से ट्रेन के पौदान के ऊपर पैर रखना चाहा लेकिन प्रधान के ऊपर पैर ना जाकर के पौदाना के बगल में पड़ा उसी वक्त चलती ट्रेन के चपेट में आकर के गहरी चोट लगने की वजह से अपने प्राण को त्याग दिया मौके पर पहुंचकर के प्रशासन ने मृतक के शरीर को मृतक शरीर को लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In