बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता कैंप का आयोजन

0
139

आजमगढ़ जिले में फूलपुर पवई विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता कैंप का आयोजन माहुल नगरपालिका मे शकील अहमद को बसपा का प्रत्याशीघोषित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथ भीमराजभर प्रदेश अध्यक्ष, संगीता आजाद सांसद लालगंज,हरिशचंद गौतम, हाजि इरशाद दयाराम भास्कर राम विधानसभा अध्यक्ष और समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा सरकार ने विकास का काम किया नोएडा में ऑक्सीजन का प्लांट tt कॉलेज सफाई कर्मी की नौकरी 72 हजार पुलिस नौकरी स्कूल बनवाने का काम किया कांशीराम शहरी आवास बनवाकर लाखों लोगों का मकान देने का काम किया दूसरी तरफ़ वर्तमान सरकार जनता को बहकाने के लिए फ्री राशन 2000 रुपया जबकि शिक्षा फ्री होना चाहिए जबकि भाजपा सरकार के लाकडाउन समय दिल्ली मुंबई से लोग पैदल चलकर आए क्या उस समय को जनता भूल जाएगी संवाददाता सोनू कुमार

In