फरिहा मे 29/10/20 21 दिन शुक्रवार को मेले को देखते हुए फरिहा चौकी पर पीस कमेटी की मिटिंग थानाध्यक्ष यादवेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई थानाध्यक्ष ने मेले मे उपस्थित सभी लोगो से अपील किया कि यदि मेले मे किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो पुलिस को तुरंत सुचना दे पुलिस मेले को सही ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार रहेगी ।फरिहा चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की अराजक तत्वो पर विशेष ध्यान रहेगा यदि कोई व्यक्ति अभद्रता किया तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जायेगी ।मेले के दिन आने जाने वाले वाहन 2 बजे से मुईया मोड़ से फरीदाबाद और मोहम्मद पुर से फरिहा आने वाले वाहन मुहम्मद पुर से चेक पोस्ट के लिए रूट डायवर्जन किया जायेगा मौके पर फरिहा ग्राम प्रधान अबु बकर खान, बाल गोविंद यादव प्रदीप यादव, शाहआलम फराही अनिल यादव परमेश विश्वकर्मा आमिर खान पत्रकार जय हिंद यादव राजेंद्र यादव श्यामजी उपाध्याय वीरेंद्र नाथ मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
आजमगढ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी पर फरिहा मेले को देखते हुए पीस कमेटी की हुई मिटिंग
In