-
आजमगढ़ लालगंज आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष सुमंत राव भास्कर जी के नेतृत्व में यह मीटिंग संपन्न हुई,जैसे कि उपस्थित लोग राहुल बौद्ध जिला अध्यक्ष आजमगढ़ अमित कुमार फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष रामभुवन शकील कार्यकर्ता भीम आर्मी डॉ रवि कुमार सिद्धार्थ राजनाथ जयसवाल नमी विधानसभा अध्यक्ष लालगंज मुकेश कुमार जिला सचिव राहुल भारती विश्वनाथ प्रताप आलोक कुमार बलवंत बबलू राव विजय भान अंगद दीप नारायण भीम महेंद्र गौतम आकाश अंगद चंदन सभी लोग मीटिंग में उपस्थित रहे जैसे कि बताया जाता है कि भीम आर्मी एक ऐसा संगठन है कि इस संगठन में दबे कुचले हुए सभी लोगो को इंसाफ दिलाने का काम करते है इस संगठन में आप लोग जुड़ कर काम कर सकते हैं और उजागुर होने का काम करते हैं
पत्रकार घनश्याम गोसाई की बाजार
In