बिग न्यूज़/सड़क किनारे फेके गए नवजात शिशु को महिला ने उठाया

0
61

चंदवक क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास आज़मगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे प्रातः नवजात के मिलने से राहगीरों की भीड़ जुट गई।बगल के गांव बरमल पुर की रितु श्रीवास्तव को खबर लगते ही वह नवजात को अपने घर लाई और अपने बेऔलाद चाची सुषमा श्रीवास्तव पत्नी बच्चन को नवजात की परवरिश हेतु दे दिया।तो वहीं परिजनों में बच्चा (लड़का)मिलने की ख़ुशी का माहौल दिखा। उक्त नवजात पड़ोस की आशा कार्यकत्री अमिता श्रीवास्तव की देख रेख में है ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें