भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है. दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में खेला जाएगा जो दोनों टीमों का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की मेजबानी करेगी. विंडीज के खिलाइंडिया लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगी जिसमें 3 T20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता गुरुवार (21 नवंबर) को कोलकाता में टीम का चयन करेंगे.
टीम चयन में ओपनर रोहित शर्मा का वर्कलोड और शिखर धवन की खराब फॉर्म पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. रोहित ने इस वर्ष लगभग 60 मैच खेले हैं जिसमें आईपीएल के मुकाबले भी शामिल हैं. भारत को अगले साल न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां उसे टी-20, तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित को विंडीज के खिलाफ आराम दे सकती है ताकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तरोताजा होकर वापसी कर सकें.