राष्ट्रीय लोक अदालत अब 08 मई को होगी

0
65

सुलतानपुर / राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संतोष राय के आदेशानुसार शनिवार को अपर जिला न्यायाधीश सुल्तानपुर श्री अनुराग कुरील की अध्यक्षता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर श्री सतीश कुमार मगन एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर श्री शशि कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमे अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार सदर श्री जितेंद्र कुमार गौतम तथा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के प्रतिनिधि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे।
इस बैठक में 10 अप्रैल 20 21 के स्थान पर 8 मई 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मा0 जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार अधिक से अधिक वादांे को जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

रिपोर्ट –मंत्री कुमार चीफ ब्यूरो केमास न्यूज़ सुल्तानपुर