तरवां(परमानपुर) बाजार का रास्ता गड्ढे ,में हुआ तब्दील

0
293

आजमगढ़ ( तरवा):तरवा परमानपुर चौराहे की सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है जहां राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके अलावा कोई ना कोई गाड़ी आए दिन उस गड्ढे में फंस जाती है जिससे जाम लग जाता है और बरसात के दिन में तो सड़क से चलने लायक नहीं रहता।

आजमगढ़ बनारस को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है जिससे ओवरलोडिंग भारी वाहनों का भी आवागमन रहता है जिसके कारण सड़क बिल्कुल टूट चुका है लेकिन पीडब्ल्यूडी का ध्यान इस सड़क पर बिल्कुल नहीं है इसी रास्ते से आए दिन अधिकारी ,नेता, और मंत्री भी आते-जाते रहते हैं।

यहां पर सी बी इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज होने के चलते यहां बहुत से छात्र छात्राओं का आवागमन रहता है लेकिन उनका भी कहना है कि बरसात के दिन में यह सड़क बद से बदतर हो जाती है जिस पर चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

खड्डे के आस-पास ही गिट़क गिराया गया है लेकिन अभी तक उसको बिछाया नहीं गया है अभी रोड का मरम्मत नहीं हुआ है उस गिटक की वजह से लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रास्ता बिल्कुल सक्रिय हो गई है।