तरवा आजमगढ़। तरवा थाना क्षेत्र के अवनी ग्राम सभा में आज सुबह कुछ मनबड युवक ने एक युवक को ईट पत्थर से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए मौके पर 100 नंबर पहुंची और कार्रवाई करते हुए युवक को थाने लेकर पहुंची।
मामला तरवां थाना क्षेत्र के अवनी ग्राम सभा का है जहां के रहने वाले श्री किशुन के पुत्र प्रमोद को आज सुबह उचिया रसूलपुर के रहने वाले कुछ मनबड युवकों ने घर में घुसकर ईट पत्थर से मारा जिससे युवक का सिर फट गया और मौके से फरार हो गए।जब परिजनों ने इसकी जानकारी डायल हंड्रेड को दिया तो मौके पर डायल हंड्रेड की टीम पहुंची और कार्रवाई करते हुए युवक को थाने बुलाई। परिजनों ने जानकारी दिया कि मारने वाले युवकों में दुलार यादव, पवन ,सचिन, सूरज, पिंटू आदि लोग थे। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।