रासेपुर उचहुवां का मुख्य मार्ग गड्ढे में हुआ तब्दील।

0
102

तरवा/आजमगढ़। रासेपुर से कंचनपुर तितीरा रायपुर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है। यह मुख्य मार्ग होने के कारण इस रास्ते से कई सारी गाड़ियां दिन भर में गुजरती रहती है लेकिन कंचनपुर और ऊंचा हुआ बाजार पूरी तरह से खड्डे में तब्दील हो चुका है जिससे आए दिन गाड़ियां फंसती रहती है जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कमोवेश वहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।क्षेत्र में कई सारे विद्यालय महाविद्यालय होने के चलते इस रास्ते से छात्र-छात्राओं का गुजरना होता है जिससे उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क काफी बदहाल स्थिति में है। जहां यह सरकार विकास की बातें करती है वहीं पर इस प्रकार की सड़कों को देखने के बाद यह लगता है कि विकास आखिर में कहां हो रहा है। जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार सड़क को लेकर काफी गंभीर है कि सभी सड़कें अच्छी होनी चाहिए और टूटी-फूटी सड़कों का मरम्मत होना चाहिए लेकिन आज भी इस प्रकार के सड़क को देखने के बाद लगता है कि विकास आखिर में कहां हो रहा है।