रोड हादसा में एक वृद्ध की मौत

0
92

तरवां आजमगढ़।  आजमगढ़ में लगातार हो रहे रोड हादसे में आज एक बार फिर रोड़ हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले बसंत राजभर पुत्र जटाई राजभर 55 वर्ष की आज रोड हादसे में मौत हो गई पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के पिलखुआ ग्राम निवासी बसंत राजभर पुत्र जटाई राजभर 55 वर्ष अपने घर से खरिहानी बाजार की तरफ आ रहे थे तभी पीछे से आ रही ट्रक UP50 BT2185 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार वृद्ध गिर गया और ट्रक चालक उसे रौदते हुए भाग निकला। मौके पर तरवां पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खबर लिखे जाने तक अभी चालक गिरफ्तार नहीं हो पाया।इस समय आजमगढ़ में रोड एक्सीडेंट का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है दो-तीन दिनों में काफी रोड हादसे में कई लोगों  की जानें गई है।

दीपक सिंह की रिपोर्ट