एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक की मिली लाश , नही हो सकी पहचान

0
67

नेवादा अंबेडकर नगर।
जैतपुर थाना के अंतर्गत लखमीपुर गांव के करमुल्ला पुरवे में तमसा नदी के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक की लाश पेड़ पर रस्सी के फंदे में टंगी मिली। जब गांव वालों ने देखा तो इसकी सूचना जैतपुर पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष जैतपुर राकेश कुमार गुप्ता ने लाश की पहचान कराने का प्रयास किया। परंतु पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन कोई बताने को तैयार नहीं है कि यह लाश किसकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी केके शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया तथा थानाध्यक्ष जैतपुर को शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष जैतपुर राकेश गुप्ता का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।