गभीरपुर /आजमगढ़ :- थाना गंभीरपुर के अंतर्गत प्रीतम कुमार पुत्र राम नयन ग्राम उत्तर गांव पोस्ट गंभीरपुर जिला आजमगढ़ का निवासी है अनुसूचित जाति का है जिसकी जमीन करीब 14 बिस्वा गंभीरपुर कोनौली में स्थित है जिसका आराजी नंबर 399 रकबा 162 हेक्टेयर का संक्रमणीय भूमिहार है प्रीतम कुमार के पिता द्वारा 28 कड़ी भूमि पांचू यादव पुत्र हरदेव यादव को मकान निर्माण के लिए दिया था परंतु पांचू यादव की नियत सही ना होने के कारण वह दबंगई दिखाते हुए प्रीतम कुमार पुत्र राम नयन की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रहा है जब प्रीतम जमीन को देखने के लिए जाता है तो उसे पांचू यादव गाली गलौज तथा मारने पर उतारू हो जाता है इस संबंध में पीड़ित परिवार कई बार थाना दिवस पर व तहसील दिवस पर तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ पोर्टल पर अपनी जमीन को लेकर शिकायत की काफी अधिकारियों से शिकायत करने पर किसी तरह लेखपाल व कानूनगो पैमाइश के लिए मौके पर आए पर पांचू यादव की बातों को सुनकर एवं उससे भयभीत होकर चले गए और रिपोर्ट में लेखपाल द्वारा यह लगा दिया गया कि दोनों पक्षों में काफी विवाद होने के कारण मौके पर जमीन की पैमाइश करना संभव नहीं है प्रीतम कुमार का कहना है कि हम गरीब समुदाय के लोग हैं हमें कोर्ट कचहरी मुकदमा करना नहीं आता नहीं तो हम देखे हैं हम प्रशासन से एवं सरकार से गुजारिश करते हैं की हमें हमारी जमीन पांचू यादव से दिलाई जाए जो पांचू यादव जमीन पर अवैध कब्जा किया है उसको हटवा दिया जाए जिस पर हम गरीब लोग खेती कर सके और अपना जीवन यापन कर सकें अगर शासन प्रशासन हमारी बातों को नहीं सुनेगा तो हम एवं हमारा परिवार आत्महत्या करने को विवश हो जाएंगे
संवाददाता रिंकू चौहान