वृत्ति बालिका का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा परिवार

0
91

आजमगढ वृत्ति बालिका का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा परिवार,इसी वर्ष पूरा हुआ था यम ए, बेटी के लिए घर वालों ने संजोया था सुंदर सुंदर सपना, निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा ईनामपुर निवासी विजय यादव की 22 वर्षीय अविवाहित पुत्री जो सोमवार को भगवान भोलेनाथ के नाम पर अपना पूरा दिन उपवास के रूप में दिया, तत्पश्चात मंगलवार को आखरी नवरात्रि का दिन माता रानी को अर्पित किया, दोनों दिन उपवास के कारण मंगलवार की रात करीब 2:00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी और बिगड़ती ही गई ब्लड प्रेशर इतना गिर गया कि सुधार नहीं हो सका फल स्वरुप सुबह 5:00 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई,मौत की खबर सुनते ही घरवालों के के सामने सुबह में ही अंधेरा छा गया,तीन भाइयों के बीच में सबसे बड़ी होने के कारण काफी दुलार प्यार में बड़ी हुई थी बच्ची, घरवालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है