उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर करे निस्तारित-डीएम

0
252

उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर करे निस्तारित-डीएम
कार्याें में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा बैंकर्स लंबित आवेदनों को बिना किसी देरी के करें निस्तारित

कौशाम्बी।जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में, निवेश मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल एवं क्लस्टर के सम्बन्ध में विन्दुवार समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकराण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ सभी बैंकर्स को बैंको में उद्यमियों के लोन संबंधी लंबित आवेदन पत्रों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धन्धों को बढ़ावा देना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं में से एक है, उद्यमियेां की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग धन्धों के बढ़ने से लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों की शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है।

उन्होंने कहा कि बैंको में बिना किसी कारण के उद्यमियों के आवेदन पत्रों के लंबित पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी, बैंको के बैंक मैनेजर, व्यापार मण्डल के रमेश अग्रहरि शरद कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज़ कौशाम्बी