गाजीपुर / जखनियां तहसील से लगभग दस किलोमीटर दूरी गुरैनी ग्राम सभा स्थित है, गुरैनी ग्राम सभा से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर बेशों नदी स्थित है जिसका तीन दिन से भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ का कहर जारी है।
गुरैनी ग्राम सभा का एक छोटा सा मोजा है, जिसमें केमास न्यूज़ टीम ने भ्रमण करने के पश्चात कुछ लोगों से पूछताछ में लोगों ने बताया कि हम लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं है। राशन नहीं है पशुओं के लिए चारा नहीं है और बनवासी चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं और वहां पे फसले बर्बाद हो चुकी हैं तथा उन लोगों का कहना है कि सरकार हम लोगों को राशन व पशुओँ के लिए चारा की व्यवस्था करें, क्योंकि हम लोगों के धान की फसलें बर्बाद हो चुके हैं जो चरि बोई गयी थी वह सब पानी में डूब चुका है जिसके द्वारा हम लोगों का और पशुओं का जीना दूभर हो गया है
ब्युरों रिपोर्ट—के .मास. न्यूज़ रिपोर्टर शिवलोचन जखनियां तहसील संवाददाता।