जौनपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कम्प

0
76

जौनपुर। जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कम्प मच गया है। कोरोना पॉजिटिव गुफरान अहमद 29 वर्ष पुत्र इरशाद निवासी देवरिया थाना बदलापुर है।
सीएमओ डा. रामजी पाण्डेय ने बताया कि 5 अप्रैल को बख्शा विकास खण्ड एवं बदलापुर थाना क्षेत्र के गुफरान 29 वर्ष पुत्र इरशाद को क्वारंटीन किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट 7 अप्रैल को पॉजिटिव आयी है। वह घर गया था और निश्चित रूप से परिवार के संपर्क में भी आया होगा। उसके घर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज दिया गया है। किन-किन लोगों से यह मिला है उसकी जांच करके सबको क्वारंटीन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कुछ लोग सहारनपुर देवबंद में पढ़ते हैं। 27 मार्च को जिले के लोगों को साथ लेकर एक बस टीम लीडर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र निवासी सुल्तान के नेतृत्व में जौनपुर के लिए निकली। रास्ते में वाराणसी में कुछ लोग उतर गये। वाराणसी के एसएसपी ने जौनपुर एसपी को 22 लोगों की सूची भेजी थी। जिसके अनुसार पुलिस की मदद से हम लोगों ने सबकी खोजबीन की और सभी को क्वारंटाइन किया। सबकी सैम्पलिंग करके जांच के लिए भेज दिया जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी।