मुंबई :देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र के कई शहरों में इसका कहर बढ़ता जा रहा है. अब इस बात की जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ने के पीछे आखिर क्या कारण है? राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 क्वारेंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए पर्याप्त संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.अधिकारी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि लॉकडाउन (Lockdown News) जैसे कड़े उपाय लागू करने होंगे. उन्होंने कहा, ‘राजस्व, गृह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कई बैठकें हुई हैं जिनमें लोगों के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करने की खातिर तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ.’