मोहम्मदपुर/ग्रामवासियों ने मनाया संत शिरोमणि रविदास जयंती

0
113

मोहम्मदपुर मोतीपुर व दयालपुर के ग्रामीणों ने भव्य तरीके से संत गुरु रविदास जयंती को मनाया गांव के समस्त व्यक्तियों ने भाग लिया बड़े बच्चों एवं बुजुर्गों में बहुत ही हर्ष उमंग व्यापक था मोतीपुर व दयालपुर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने संत गुरु रविदास जी के जीवनी के बारे में वहां पर उपस्थित बच्चों को बताने का काम किया बड़ों का कहना है हमारी जो आने वाली पीढ़ियां है वह संत गुरु रविदास जी के नियमों पर चलें जिस प्रकार वे एक समाज सुधारक के रूप में जाने जाते हैं एवं समाज सुधारक के प्रतीक माने जाते हैं हमारे आने वाली पीढ़ियां एवं हमारे समाज को संत गुरु रविदास एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकरजी के बताए गए नियमों को जानना बहुत जरूरी है एवं उनके दिखाए गए पदचिन्हों पर अमल करना बहुत ही आवश्यक है वहां पर उपस्थित बड़े बुजुर्गों ने संत गुरु रविदास जी की कृतियों पर एवं उनकी प्रचलित कविता जैसे
‘ ऐसा चाहूं राज मै, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बडो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न ‘
पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनकी जीवनी के बारे में बताया वहां पर उपस्थित गांव के वरिष्ठ सम्मानित व्यक्ति नंदलाल उर्फ (नंदू) राम दुलारे मास्टर, शिवप्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, अजय कुमार, सनी कुमार, नागेंद्र कुमार, चंदन मास्टर ,राधेश्याम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

संवाददाता महेश कुमार