वाराणसी मण्डल भीम आर्मी मण्डल स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

0
65

पिंडरा/भीम आर्मी के वाराणसी मण्डल की बैठक रविवार को  पिंडरा बाजार स्थित एक लॉन में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत करने व विस स्तर पर कमेटी को चयनित करने का निर्देश दिया गया। मण्डल स्तरीय बैठक के  मुख्य अतिथि के रूप प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर बौद्ध , व पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान रहे। उन्होंने जिलेवार जिलाध्यक्षों से अब तक हुए चयन हुए विस् स्तर के कमेटी की सूची लेते हुए  पदधिकारियो से कई सवाल पूछे और कई पदाधिकारियों के पेंच कसे। वाराणसी मंडल अध्यक्ष विनय सागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बचे हुए कमेटियों का गठन एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया।  बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीम को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। स्वागत व  धन्यवाद जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी ने किया। बैठक के दौरान  गोरखनाथ बौद्ध को वाराणसी मंडल का अध्यक्ष   व सतीश कुमार को मीडिया प्रभारी , शैलेश गौतम को  मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली वाराणसी के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक 2 बजे से 5 बजे तक चला।  इस दौरान भीम आर्मी के अवस्थी, मानव, ओमप्रकाश, मंगला यादव,सुनील, सहित कई पदाधिकारी व  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें