मुंबई :एक तरफ़ पूरा देश कोरोना से पीड़ित है इस महामारी से अब तक हज़ारों लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं कई लोगों की जान भी गई है. देश में कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’ माने जाने वाला शहर मुंबई से एक बार फिर दुःखद खबर आई है. निजी अस्पताल के एक चिकित्सक ने शनिवार को कहा कि दक्षिण मुंबई में ताज महल पैलेस के कम से कम छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.ताज श्रृंखला की संचालक इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसी) ने कहा था कि देश की वित्तीय राजधानी में उसके कुछ कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कंपनी ने शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मैदान में डटे स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अपने होटल में रखा है. उसने अपने करीब 500 कर्मचारियों की जांच कराई थी