Indian Railway: 1 जून से चलेगी नॉन एसी ट्रेनें,21 मई से बुक कर सकेंगे टिकट

0
189

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक जून से शुरू होने जा रही 100 नॉन एसी ट्रेनों (100 Non AC Trains List) की सूची जारी कर दी है. रेलवे की ओर से बताई गई ये 100 नॉन एसी ट्रेन अपने तय टाइम टेबल (Train Timetable) के हिसाब से चलेंगी. ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों (Rajdhani Trains) के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं.

कल से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. इन ट्रेनों का एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा. यानी कि आप 1 महीने पहले टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन में हर क्लास का किराया सामान्य किराया होगा जो ऐसी मेल/एक्सप्रेस/जनशताब्दी टाइप ट्रेनों में होता है. इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे. यानी इनका कम्पोजीशन रेगुलर ट्रेन की तरह होगा.

ये है 100 ट्रेनों की सूची
इन 100 ट्रेनों में से प्रमुख ट्रेनें गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, प्रयागराज एक्सप्रेस, कोणार्क एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, श्रम शक्ति एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस आदि हैं. नीचे देखें पूरी सूची-
बता दें रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) ने मंगलवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. गोयल ने कहा था कि भारतीय रेल एक जून से अपने टाइम टेबल के हिसाब से नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रहा है. उन्होंने कहा था कि इन ट्रेनों की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी