अवैध कट्टा के साथ छोटे भैया ने पोज लेकर खींचवा फोटो प्रशासन को दिया खुला चैनल

0
173

गौराबादशाहपूर (जौनपुर) -अंतर्गत ग्राम कबीरूदिनपूर क्षेत्रीय मे एक छोट भैया खुलेआम न सिर्फ करतब दिखा रहा है बल्कि अवैध असलहे के साथ अपना परिचय भी बता रहा है ।

इस छोटे भैया का नाम आदित्य प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति कबीरूनीदपुर गांव बताया जा रहा है
अब सवाल यह है कि प्रशासन एसे लोगों पर शिकंजा कसती जा रही हैं लेकिन इस भैया को कोई डर ही नहीं हैं खुले आम अवैध कट्टा ऐक्शन पोज बनाकर फोटो खींचवा रहा हैं। आखिर भैया के पास अवैध कट्टा कहा से आया
और फोटो मे छोटे भैया के सारे दोस्त भी नजर आ रहे हैं फोटो को दिखकर ऐसा प्रतित होता है, की किसी का जन्मदिन मनाया जा रहा हैं।
या फिर किसी को फोटो के माध्यम से खुलेआम चैलेंज दिया जा रहा है।
फोटोग्राफी से देखने से समझ मे यह आता हैं की एक नहीं पुरा कटटा गैंग ही साथ में इस कटटा माफीया के साथ अब पुलिस ही बता सकता करना क्या है।
रिपोर्ट: पत्रकार चंदवक

In