Covid-19 Update :भारत में 90 हज़ार के पार हुए कोरोना संक्रमित,24 घंटे में 4987 नए मामले

0
91

कोरोना का क़हर :भारत देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 90927 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 4987 मामले सामने आए हैं. एक दिन में इतने मामले अब तक सामने नहीं आए थे. इसके साथ ही 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों का आंकड़ा 2872 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार- अब तक 34 हज़ार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.

पिछले करीब दो माह में ये पहला मौका है जब कोरोना संक्रमण के मामले पांच हज़ार के करीब सामने आए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 30 हज़ार पार हो गए हैं. राज्य में 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हुई है. कई दिन से महाराष्ट्र में करीब 1500 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही देश में गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य कोरोना से सबसे अधिक जूझ रहे हैं.