आजमगढ़/ फूलपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सैदपुर विशेखा के अक्स मार्डन पब्लिक स्कूल में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा किया गया कार्यकर्ता सम्मेलन। में ओमप्रकाश राजभर ने योगी,मोदी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों देश को खोखला कर रहे भाजपा सरकार व नेता जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं देश में मंहगाई, चरम सीमा पर है मोदी ने कहा देश नहीं बिकने दुंगा और देश को बेच रहा है और पुर्वांचल में 16000, हजार मेगावाट बिजली पैदा होती है और किसान को नहीं मिलती है। वहीं बड़े लोगों को भारतीय जनता पार्टी के लोगों के घरों में बिजली मिलती है और गरीबों, किसानो, मजदूरों को रोशन पानी बिजली नहीं मिलती है गरीबों,किसानों, मजदूरों से ओमप्रकाश राजभर आप सभी क्षेत्र की जनता से वादा करता हूं कि अगर हमारी सरकार बनी तो आपको मुफ़्त में राशन, पानी, बिजली, मिलेगी। वहीं ओमप्रकाश राजभर ने संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमारा तीन नारा है (1-अबकी बार निशुल्क शिक्षा की सरकार ,-2 अबकी बार मुफ़्त बिजली की सरकार,-3 मुफ़्त इलाज वाली सरकार) वहीं उन्होंने कहा कि 28/09/2021 तारीख को मऊं में एक लाख लोगों के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है
भारतीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ता सम्मेलन
In