गाजीपुर/ शादियाबाद थाने पर नहीं सुनी जा रही फरियादियों की पुकार प्रार्थना पत्र बदलने का लगा आरोप, पूरी तरह से दलालों का बना अड्डा (राजकुमार सिंह)

0
128

 

शादियाबाद/गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना परिसर में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह मनिहारी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ शादियाबाद थाना का किया घेराव इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि दो दिन पहले शादियाबाद थाने के अंतर्गत ग्रामसभा छिरी के प्रियांशु सिंह और अमन सिंह जब हंसराजपुर से जन सेवा केंद्र से ₹10000 लेकर घर जा रहे थे उसी समय चौकड़ी ग्राम सभा के पास आधा दर्जन की संख्या में लोग पहले से लाठी डंडे के साथ मौजूद थे उन लोगों ने उनको रोका और उनके साथ मारपीट करते हुए ₹10000 छीन लिए उसके उपरांत जब प्रार्थी ने शादियाबाद थाने में प्रार्थना पत्र लेकर गया तब थाना प्रभारी ने वह प्रार्थना पत्र न लेते हुए और लूट की घटना को झूठ मानते हुए जबरदस्ती दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवाया इस शर्त के साथ कि जब प्रार्थना पत्र के अंदर से लूट की घटना को हटाओ तभी मुकदमा दर्ज करेंगे और दबाव डलवा करके दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवाया बार बार निवेदन करने के बाद भी वह नहीं माने और तत्काल मेडिकल न कराते हुए दो दिन बाद मेडिकल कराया उसके उपरांत यह सारी घटनाक्रम जब जिला अध्यक्ष को पता चली तो वह आज थाने पहुंचे और वहां पर जवाब सवाल के उपरांत थाना प्रभारी शादियाबाद ने फर्जी ढंग से रूलिंग पार्टी के जिला अध्यक्ष से दबाव बनाने की कोशिश की तथा सबके बीच में कहा कि जिला अध्यक्ष जी से बात कर लीजिए इस बात पर युवा जिला अध्यक्ष भड़क गए और काफी कहासुनी हुई और उन्होंने स्पष्ट कहा कि शादियाबाद थाना दलालों का अड्डा बन चुका है अब हम यह बात पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के समक्ष रखेंगे इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि थाना प्रभारी दलालों से घिरे हुए हैं, तीन चार लोग ऐसे हैं जो रात दिन थाने पर आना जाना रहता है जो कि ना वे थाने के कर्मचारी है और ना ही थाने से कोई संबंध है फिर भी उनका आने जाने का क्या मतलब है इस बात की पुष्टि वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हो जायेगी झूठे झूठे केसों में लोगों को फंसाया जाता है और पैसा लेकर छोड़ा जाता है यहां तक कि जो पैसा देता है उसका मुकदमा लिखा जाता है नहीं तो तहरीर बदल दी जाती है थाना दलालों का अड्डा बना हुआ है इस मौके पर मनिहारी ब्लॉक प्रभारी सुमित सिंह भवानी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह मिथिलेश सिंह रौनक सिंह रिशु प्रताप सिंह अंकित सिंह अमन सिंह रोहित सिंह जुगनू सिंह शक्ति सिंह धनजी सिंह शेखर सिंह अमन सिंह गुलाब सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे प्राप्त सूत्रों के अनुसार खबर लिखे जाने तक एक भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई थी।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़, गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In