मिर्ज़ा आदमपुर में फिर एक बार कुछ आराजकतत्त्यों ने तोड़ी संविधान निर्माता की प्रतिमा

0
192

आज़मगढ़ : देवगाँव थाना क्षेत्र के मिर्ज़ा आदमपुर गाँव में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई जिसकी ख़बर केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के लालगंज तहसील अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने दिया,जब यह ख़बर गाँव वालों ,प्रशासन और नेताओ को पता चली तो धीरे-धीरे भीड़ बड़ने लगी, जिसमें बसपा ज़ोन कोर्डिंनेटर हरिशचंद गौतम ने माँग किया की जिन लोगों ने यह काम किया है उनके प्रति सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए तभी हम संतुष्ट होंगे,और प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से नई मूर्ति लगाने का आदेश दिया।