छात्र एवं छात्राओं को योगासन बताया

0
127

आज दिनांक. 20/11/2019 मालती देवी शिक्षा संस्थान( सरैया मोड़ धर्मापुर) मे (1400)विद्यार्थियों को मनोज आर्य पतंजलि योगपीठ(हरिद्वार योग प्रचारक) के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को योगासन बताया उन्होंने बताया कि योग करने से मानसिक तनाव तथा शरीर में अकड़न थकान और शरीर को फिटनेस तथा दिमाग को तरोताजा और किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होती है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कुछ आसन भी करवाएं जैसे ताड़आसन.वृक्षआसन. त्रिकोआसन. कोणआसन.आदि आसनों को करवाया मौके पर उपस्थित *प्रधानाचार्य रामकेश प्रजापति. मैनेजर एनके प्रजापति.सतीश चंद्र यादव.
हरेंद्र यादव.ज्ञानेंद्र मौर्य .बबीता साधना.करिश्मा.नीलू.जूही.आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे….

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें