जौनपुर:- ये बात सच ही कही गयी है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है ये कहावत जौनपुर में चरितार्थ होती नजर आयी। जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने 12 घंटे के एक नवजात शिशु का सफल ऑपरेशन किया , प्रतिमा पत्नी अश्वनी कुमार निवासी ग्राम ससौड़ा पोस्ट गौराबादशाहपुर की मूल निवासी है। इनका एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा होते समय बच्चे का पेट फट गया जिससे बच्चे का लीवर,आंत पूरी तरह से बाहर निकल आया है लोगों ने बच्चे की मौजूदा हालत देखते हुए पेसेंट बीएचयू वाराणसी या सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जौनपुर ले जाने के लिए सलाह दिए, परिजनों ने आनन फानन में अपने छोटे से बच्चे को लेकर डाक्टर सिद्धार्थ के यहां आ गए,डाक्टर ने बच्चे के हाल को देखते हुए तुरंत सलाह दिया कि इस बच्चे का ऑपरेशन होगा, सिद्धार्थ की बात मानकर ऑपरेशन किया गया और परिजन ने ऑपरेशन करने की अनुमति दे दी और बच्चे का ऑपरेशन सफल रहा है,इस ऑपरेशन में सहयोगी डॉ0 राजेश त्रिपाठी एन्सटेटिक, विनोद कुमार यादव,स्टाफ नर्स सविता आदि लोग मौजूद रहे है,परिजन ने इस सफल ऑपरेशन पर डॉक्टर को धन्यवाद दिया।