त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कैंडिडेट की किस्मत पेटी में बंद

0
291

जौनपुर ब्लॉक खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बनहरा में लगभग शाम 6:00 बजे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई सुबह 7:00 बजे से मतदाता अपना मत डालने के लिए एकत्रित हुए और लंबी कतार में अपने चहेते को मत डाला और बड़े ही शांति पूर्वक से मतदान का कार्य शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया कुल ग्रामसभा की मतगणना लगभग 63% हुई जिसमें अधिकारी की भागदौड़ और शांति माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन की कड़ी शक्ति से तैनाती रही ग्राम पंचायत बनहरा का मतदान स्थल प्राथमिक विद्यालय बनहरा में कराया गया अब जितने भी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत पद के प्रत्याशी की किस्मत पेटी में बंद हो गया अब लोगों को पेटी खोलने के दिन की तैयारी और अपने अपने मेहनत और लगन की आकलन गणना शुरू हो गई।
तहसील शाहगंज संवाददाता- विनोद कुमार