आजमगढ़ जिले में अहरौला थाना माहुल पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा निजामपुर प्रधानपति ओम प्रकाश फौजी को फर्जी मुकदमा करके जेल भेज दिया गया मामला निजामपुर से सटा सिक्सलाइन पूर्वांचल एक्सप्रेस पे हो रहा पुल का निर्माण सरिया चोरी का मामला ओम प्रकाश फौजी रिटायर के ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया गया वही पे ग्रामीणों का कहना हैं चुनावी रंजिश को लेकर फर्जी मुकदमा में फसाया गया अत सिक्सलाईन पे जो काम हो रहा है वहा पे रातों दिन होमगार्ड मौजूद रहता है काम करने वाले मजदूर भी मौजूद है 25 कुंतल सरिया वहा से गायब हो गई चोरी लगी फौजी को जब की दो बार प्रधान वर्तमान में भी है जिसे लेकर भीम आर्मी संघठन के लोग धरने पे बैठे हुए हैं मुकदमा वापस करने के लिए मौके पे पुलिस प्रशासन महजूद हैं
संवाददाता सोनू कुमार
In