जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर सर्किल में पांचवा तथा जनपद में 19वां थाना के रूप में कटका थाने मे उपनिरीक्षक विजय तिवारी को थानाध्यक्ष बनाकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाने के शुभारंभ कर औपचारिकता पूरी कर दी है। यह थाना रफीगंज नूरपुर कटका मार्ग पर साधन सहकारी समिति भवन जो नूरपुर कला गांव में स्थित है में स्थापित किया गया है। आरक्षी विहीनथाना संचालित हो रहा है। नवसृजित कटका थाने में कुल 53 गांव शामिल है ।जिसमें जैतपुर थाना के मुंडेहरा ,रत्ना एक डल्ला ,चकिया, बहादुरपुर ,हरसिंहपुर, अजमल पुर, कोरझा, नूरपुर कला ,कुठमा, अहिरौली , गौरी बड़ाह कला, गौरी बडाह खुर्द, पिंडोरिया, कादीपुर, करीमनगर, दुलहूपुर खुर्द, खालिसपुर गोदाम, नत्थूपुर खुर्द ,नेवादा खुर्द ,महंगी पुर, रामपुर डडवा राजापुर कुठमाा, हैसवापुर ,प्रतापपुर, सुरजूपुर, नहर पुर, पर्वतपुर ,खानपुर हुसैनाबाद, मझगवां बदरुद्दीन पुर ,फतेहपुर मानिकपुर लवैया, प्रतापपुर, दुधई, हाफिजपुर ,नेवतारा, बीबीपुर, फुलवारी, दुलहूपुर कला ,शामिल है जबकि जलालपुर थाने के सैदपुर भियाव चितई पट्टी, निमटिनी, मथुरापुर, हैदराबाद गांव शामिल है । वहीं आलापुर थाने के गोविंद साहब ,अमोला बुजुर्ग, भगवानपुर, मंझरिया अमडी, तिघरा, दाउदपुर, और न्योरी शामिल किए गए हैं ।