आलापुर अम्बेडकर नगर।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल में चक मार्ग पर खरंजा निर्माण में किए जा रहे अवरोध एवं अवैध हस्तक्षेप से नाराज गढ़वल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आलापुर तहसील परिसर में एसडीएम भरत लाल सरोज के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें अविलंब हटाए जाने तथा खड़ंजा निर्माण में अवैध हस्तक्षेप को रोके जाने की मांग, 50 हजार रुपया सरकारी धनराशि का ब्यय कर कराया गया था चक मार्ग का निर्माण जिस पर खरंजा लगाने के लिए बुधवार को शुरू हुआ था निर्माण कार्य जिसे राजेसुल्तानपुर पुलिस द्वारा रुकवा दिया गया था। बताया जाता है कि एसडीएम के आदेश पर ही पुलिस ने रोका था निर्माण कार्य एसडीएम की कार्यप्रणाली से काफी नाराज हो गए थे गढ़वल ग्राम पंचायत के वाशिंदे। ग्रामीणों ने बुधवार शाम आलापुर तहसील परिसर पहुंच कर की एसडीएम भारत लाल सरोज के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी तथा शासन व प्रशासन से की कार्यवाही की मांग ।