अम्बेडकर नगर।
जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस बल के साथ गोविन्द शाहब मेले में विभिन्न खजले व चाय-नाश्ते की दुकानों का सघन निरीक्षण किया। कुछ दुकान के सामानों का सेम्पल लिया और साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये तथा महिपाल खजला भण्डार पर निरीक्षण करते हुए खोया का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा। टीम में भानुप्रताप सिंह तथा शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
In