जलालपुर अम्बेडकरनगर
कहते हैं काम बोलता है जी हां ! ये विकास कार्य कही और का नही बल्कि ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्राम सभा पूराबदलही का है। यहाँ पर विगत कई वर्षों से विकास के मामले में पीछे रहा है। लेकिन जब से यहाँ की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी हुई हैं तब से गांव का विकास तेजी से हो रहा है। ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी के द्वारा लगभग 23 योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्य हुए हैं। चाहे तालाब हो शौचालय हो, यहाँ तक कि 84 आवास दिलाकर पूरे ब्लॉक में नाम कमा लिया । पूरे गांव में लगभग 2 किमी कि सी सी रोड, नाली,वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, 45 नल रिपेयरिंग, राशनकार्ड, (375+44) पादगृहस्ति एवं अंत्योदय, सोकपिट 15, पशु आश्रय 10, शादी अनुदान 2 लाभार्थी, घर ध्वस्त होने पर अनुदान 25 लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह 5, (11लोग प्रति टीम), लगभग 600 लाभार्थी प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत लाभ पाये, उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लाभार्थी लगभग 350, स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी 30, इसके साथ साथ वृक्षारोपण, इंटरलॉकिंग ,सामुदायिक शौचालय निर्माणअधीन है। बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी और विकास कार्य करवाने हैं जिनमे बारात घर,पानी टंकी, आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। अगर इसी तरह हर ग्राम प्रधान विकास कार्य करवाते रहे तो आने वाले समय मे कोई गांव नहीं होगा जो किसी भी योजना से अछूता रहेगा। और जनता विकास चाहती है। इनके विकास कार्य से जनता खुश नज़र आयी।