जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित शिकायतों को तुरन्त निस्तारण करें

0
68

अम्बेडकर नगर

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के शिकायतों को निस्तारण के सम्बन्ध में विभागवार समीक्षा किये। उन्होंने तहसीलवार समीक्षा करते हुए समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री शिकायत एवं जिलाधिकारी के शिकायतों का समय से निस्तारण नही करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगली बैठक में शिकायतों का निस्तारण करके आएं।बैठक में आने से पहले पूरी तैयारी एवं जानकारी के साथ आएं। इसी प्रकार ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग में जो भी शिकायतें लंबित हैं उसे तुरन्त निस्तारण करें। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग की शिकायत का सभी थानों की शिकायतों का निस्तारण कराने का निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दिए।उन्होने ये भी कहा कि थाना जहांगीरगंज, थाना अहिरौली पर शिकायत अधिक रहती है। इस पर उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक को विशेष ध्यान देने को कहा। शिकायतों के बारे में डीपीआरओ से पूछे जाने पर सही जानकारी ना देने पर नाराज जिलाधिकारी ने कड़े फटकार लगाते हुए कहा कि बैठक में जब भी आए पूरी जानकारी के साथ आएं।ना आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बैठक में सही जानकारी ना देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें कहा कि सभी जब भी बैठक में आए, पूरी तैयारी के साथ आएं।पूछे जाने पर सही जानकारी दें। जिस विभाग के अधिकारी द्वारा समय से शिकायतों का निस्तारण नही किया जाएगा, समय बीत जाने के उपरान्त उनके उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा एवं लापरवाही होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जो अधिकारी अनुपस्थित पाए गये। जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो शिकायतें विभागों की प्राप्त होती है समय से सम्बन्धित विभाग के अधिकारी निस्तारित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा,जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त तहसीलदार, उपनिदेशक कृषि, उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी, समस्त वीडीओ, समस्त ई0ओ0 नगर पालिका, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ई डिस्ट्रीक मैनेजर एवं समाज कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।