जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बाबा गोविंद साहब मेले का किया निरीक्षण

0
58

अंबेडकरनगर।

जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बाबा गोविंद साहब मेले मैं पहुंच कर मेले के समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना अध्यक्षों के साथ मेले की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु बैठक की । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होना चाहिए जगह जगह पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं साथ ही साथ वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मेले में आए हुए लोगों के लिए अस्थाई चिकित्सा अस्पताल अनिवार्य रूप से संचालित होना चाहिए और 24 घंटे डॉक्टर की उपस्थिति होना चाहिए उन्होंने एडीएम को भी निर्देशित किया कि मिनी बैंक तत्काल मेला क्षेत्र में खुलवा ले ताकि किसी भी व्यक्ति को पैसे लेनदेन में किसी प्रकार का दिक्कत उत्पन्न ना होने पाए! इस दौरान क्षेत्र के थानों के थानाध्यक्ष, संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे।