केमास न्यूज़ ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
नेवादा अम्बेडकर नगर :- 26 फरवरी।
*जैतपुर थाने में इंस्पेक्टर बाबूलाल मिश्र ने लगाई फांसी मचा हड़कंप*
*इस थाने की दूसरी बड़ी घटना, इसके कुछ महीने पहले भी एक महिला पुलिसकर्मी ने लगा चुकी है फाँसी*
यह मामला जैतपुर थाना का है। इंस्पेक्टर बब्बू लाल मिश्रा उम्र (55)साल ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर बाबूलाल मिश्रा ने रात करीब सवा नौ बजे गस्त से लौटे थे और सुबह 2 बजे दबिश के लिए निकलना था । दबिश के लिये निकलने के लिए उनके टीम के लोग कई बार फोन लगाया लेकिन फोन नही उठा। जब उनका फोन नहीं उठा और जगाने के बाद भी वह बाहर नहीं आए तो पुलिसकर्मियों ने उनके फालोवर को जगाया। जब फालोवर ने अंदर जाकर देखा तो उनका शव बिस्तर के सहारे लटकता हुआ पाया गया। यह देख थाना परिसर में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी समेत अन्य पुलिस अमला रात में ही थाने पहुंच गया। शव को पुलिस लाइन लाया गया है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ या नहीं ,यह अभी साफ नहीं हो सका है । परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।बाबूलाल मिश्रा इससे पूर्व भी डिप्रेशन के कारण जिला अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं। इसी थाना परिसर में कुछ माह पूर्व एक महिला सिपाही भी आत्महत्या कर चुकी है। इंस्पेक्टर बाबूलाल मिश्रा पुत्र विजय वहादुर मिश्रा थाना उमरी बेगम गंज के अंतर्गत ग्राम सभा अकौली पूरेखेत गोण्डा के रहने वाले थे। लेकिन उनका परिवार लखनऊ में रह रहा था। ये 09/ 07 2019 से जैतपुर थाने में तैनात थे। बाबू लाल मिश्रा काफी सरल स्वभाव के थे। ये घटना जैतपुर थाने की दूसरी बड़ी घटना है । फाँसी क्यों लगाये कारण का पता नहीं लग पाया है ये जाँच होने के बाद ही पिच्चर साफ हो पायेगी।