टाण्डा विधायक संजू देवी ने अपने पूर्वांचल निधि से 16 लाख 61 हजार का दिया सौगात

0
87

अम्बेडकर नगर।

टाण्डा विधानसभा के मण्डल हंसवर में मैनदीघाट गांव में जहां पर आज तक पूर्व के किसी भी जनप्रतिनिधि ने किसी तरह का विकास कार्य न कराकर उपेक्षित रख्खा था ग्रामवासियों की मांग पर टाण्डा विधायक संजू देवी ने अपने पूर्वांचल निधि से अंगनु के घर से शिवमंदिर,घनश्याम के घर होते हुए सरयू घाट तक इंटरलॉकिंग 16 लाख 61 हजार का सौगात दिया जिसका उद्घाटन विधायक टाण्डा ने सैकड़ो ग्रामवासियो की उपस्थिति में करके आज साबित किया कि भाजपा ही सबका साथ सबका विकास निःस्वार्थ भाव के कर सकती है विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने उद्घाटन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आपके आशिर्वाद से संजूदेवी विधायक बनी है और वह अपनी दायित्व का निर्वाहन क्षेत्र में विकास के माध्यम से कर रही है आज यह कार्य करने के पीछे आपकी समस्या को कम करने के उद्देश्य से किया गया है जिसका लाभ किसी एक व्यक्ति को नही बल्कि पूरे गांव को मिलेगा कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह पालीवाल और अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजू देवी ने कहा भाजपा का उद्देश्य सबके चेहरे पर मुस्कान लाना है जिसका प्रयास लगातार हो रहा है। इस कार्यक्रम में शिवपूजन राजभर, पवन सिंह, गया प्रसाद जयसवाल, आकाश जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, राकेश पांडे,बंशीलाल प्रजापति,राधेशायम पाल,महेंद्र पांडे,सेक्टर अध्यक्ष अशोक मौर्या,सुमित तिवारी,नारद विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।