अम्बेडकर नगर।
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA)जन समर्थन यात्रा में आए लोगों का भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने आभार व्यक्त किया गया।टाण्डा विधायक संजू देवी ने कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर भ्रम फैला रहा है।पिछले वर्ष में अनुच्छेद 370, राम मंदिर, तीन तलाक जैसी समस्याओं और मुद्दों का हल हुआ, जिससे यह वर्ष स्वर्णिम है।उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि लेने का, यह कानून बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।विधायक अनीता कमल ने कहा कि हमारे देश में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है। इस कानून में इन देशों के अल्पसंख्यक को शामिल किया गया है, क्योंकि मुसलमान इन देशों में बहुसंख्यक हैं। इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया गया लेकिन, इसका भारत में रह रहे किसी भी मुसलमान से कोई संबंध नहीं है।बेवजह भारतीय मुसलमानों में भ्रम फैलाकर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। हमारे देश में मुस्लिमों को कोई समस्या या परेशानी नहीं है। मुस्लिमों को सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिया जा रहा है और उनके हितों का ध्यान रखा जा रहा है लेकिन, पाकिस्तान और अन्य देशों में अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रखा गया।भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हैं हमें बस यह दर्शाना है, कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन बनाए रखें।इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन के लिए जारी टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल भी करवाईं।इसके साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता और अवधेश द्विवेदी ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद सीडीओ आवास के सामने मैदान से पटेल नगर रोडवेज होते शहजादपुर स्थित फौवारा पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रही। पदयात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। जिले के अन्य क्षेत्रों से आए समर्थन में लोगों का जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा ने आभार व्यक्त किया और इसमें पार्टी के कार्यकर्ता रमाशंकर सिंह ज्ञान सागर सिंह,चंद्र प्रकाश वर्मा, उपमा पांडे,नीतू तिवारी, भरत शुक्ला,सुनील कुमार दुबे,राम आशीष मिश्रा, राम शब्द यादव,गगन मिश्रा,दयाराम पाल,श्याम जी पाल आदि लोग शामिल रहे।