नेवादा परीक्षा देने गए अजीत कुमार ने प्रवेश पत्र खो जाने के कारण छोड़ी परीक्षा

0
86

नेवादा अम्बेडकर नगर।

शारदा स्मृति इंटर कॉलेज नेवादा में जयराज इंटर कॉलेज विहरा से आये अजीत कुमार ने हिंदी का पेपर नही दे पाये। सुबह 8 बजे से पेपर शुरू हुआ अजीत कुमार ने करीब 08 35 मिनट तक कई जगह प्रवेश पत्र खोजा परन्तु कही नही मिला । रोल नम्बर के लिए स्कूल में संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया । रोल नम्बर याद भी नहीं था। आख़िरकार निराश होकर वापस चला गया। अजीत कुमार इस वर्ष हाई स्कूल में था।