केमास न्यूज़ ब्यूरो अम्बेडकर नगर।
चैनपुर-: नौ अक्टूबर को चार बजे से होने वाले सपा की तरफ से नुक्कड़ सभा के लिये चैनपुर में जगहों का जायजा पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत राय द्वारा लिया गया । चैनपुर बाज़ार में ही नुक्कड़ सभा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। इस नुक्कड़ सभा मे जिले के सपा पार्टी के आला नेता शिरकत करेंगे। जनता को कोई आने जाने या किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। इसके साथ साथ मेले में जनसम्पर्क पूरे जोश व खरोश के साथ किया गया। श्रीकांत राय जी ने एक एक व्यक्ति से मिलकर दशहरा पर्व की मुबारकबाद दी। इनका साथ बखूबी साथ दिया सकरा दक्षिण के बूथ प्रभारी मोहम्मद इलियास ने।