पंचायत भवन बना गोबर पाथने का घर

0
89

लवईया/ अम्बेडकरनगर:- सरकार जहाँ हर गांव में तमाम प्रकार की सुविधा देने का प्रयास कर रही है। करोड़ों रुपये खर्च कर रही है । वहीं पर गांव के लोग पंचायत भवन में गोबर पाथ रही है। जी हाँ! ऐसा पंचायत भवन भियांव ब्लॉक के अंतर्गत लवईया में देखने को मिला यहां पर पंचायत भवन जर्जर अवस्था में हो गया है। काफी घास उग गयी है। और गांव के लोग उस पंचायत भवन में गोबर पाथ रहे हैं। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई भूत बंगला है। और हो क्यों न। क्योंकि प्रधान कोई है और प्रधानी कोई और कर रहा है। सफाईकर्मी भी नदारत रहता है। गांव में 1 प्राथमिक विद्यालय है उसके छत पर भी घास उग गयी है। इसी तरह आगनबाड़ी केंद्र पर भी कोई साफ सफाई नही है। ऐसा मालूम होता है कि सफाईकर्मी है ही नहीं