चैनपुर/ अम्बेडकरनगर:- मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जैतपुर पुलिस अपनी 112 नंबर गाड़ी से सेमरा हास्पिटल के लिए रवाना हो गए। यह घटना चैनपुर बाजार से कुछ दूरी पर बंदीपुर रोड मोबाइल टावर के पास बोलेरो चालक गाड़ी को बैक कर रहा था कि बंदीपुर की तरफ से आ रहे अपनी मोटरसाइकिल पर 2 लेडीस को बैठाकर अपने घर रामगढ़ नारायणपुर जा रहा था। अचानक बाइक व बोलेरो में टक्कर हो गयी। बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सूरज अपनी विकलांग बहन आरती 25 वर्ष व राज कुमारी 40 वर्ष को लेकर ब्लॉक भियांव बंदीपुर विकलांग कागज बनवाने के लिए गया था और वहां से वापस अपने घर रामगढ़ नारायन पुर जा रहा था कि अचानक ये दुर्घटना हो गयी। जिसमे आरती को गंभीर चोटें आईं तथा राजकुमारी को भी चोटे आयी। जिसको गांव वालों की मदद से प्राथमिक उपचार कराकर सेमरा हास्पिटल के लिए 112 की पुलिस अपने साथ ले गयी।